मेरठ- दिल्ली बाईपास स्थित वेंकटेश्वर वर्ल्ड स्कूल में छलांग कार्निवाल का आयोजन किया गया। स्कूल कैंपस को कार्निवल यानी कि मेले के रूप में सजाया गया। जिसमें लाइव कॉन्टैक्ट का भी आयोजन किया गया। इस कार्निवल की शुरुआत डा० अंजुल गिरि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रस्तुति से की गई । नृत्य प्रतियोगिता में अनेक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा० अंजुल गिरि, आशीष, बरखा, नैना, रहे। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपए से सम्मानित किया गया | दूसरा पुरस्कार में 3100 रुपए से सम्मानित किया गया | तृतीय पुरस्कार में से सम्मानित किया गया । चौथा पुरस्कार में गया | पांचवा पुरस्कार में 2100 ₹1100 से सम्मानित किया 501 रुपए से सम्मानित किया गया | विद्यालय की चेयरपर्सन डा० अंजुल गिरि ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में निखार भी आता है। विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता द्वारा बच्चों को मंच एवं अवसर प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका हुनर निखरकर आता है | विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती संजया वालिया जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया | स्कूल कैंपस में आयोजित मेले में विद्यार्थियों के लिए तरह- तरह की गतिविधियों जैसे फन गेम्स, पपेट शो, मैजिक शो और झूलों का भी आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खूब आनंद उठाया | इस दौरान खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए थे। साथ ही इस कार्यक्रम में लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया | जिसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को माइक्रोवेव, द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले को एयर फ्रायर, तृतीय पुरस्कार जीतने वाले को मिक्सर, चतुर्थ पुरस्कार जीतने वाले को डिनर सेट और पांचवा पुरस्कार जीतने वाले को ₹1100 नगद पुरस्कार दिया गया । लकी ड्रा में एक कंसोलेशन प्राइज भी रखा गया | इसके विजेता को दो बेडशीट का कोंबो प्राइस दिया गया । साथ ही नए अभिभावकों को विद्यालय के साथ जोड़ने के लिए चलांग लगाओ पैसा बचाओ” स्कीम के अंतर्गत एडमिशन में भारी छूट भी दी गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना यादव, डिंपल व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply