चेन्नई बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स का शानदार मुकाबला रहा जहां चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हरा दिया | चेन्नई की पहले बल्लेबाजी आती है जहां पर उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पावर प्ले में ही 90 रन ठोक डाले ऋतुराज ने और कौनवे की जोड़ी ने लखनऊ के गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया और उन्होंने पावर प्ले में चेन्नई के लिए बहुत ही शानदार शुरुआत की लखनऊ वहीं से ही प्रेशर में थी |चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए यहां पर खेलना बहुत ही ज्यादा सुनहरा पल था क्योंकि चेन्नई की टीम यहां 4 साल बाद खेली थी | चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड ने 31 गेंदों पर 57 रन बनाए और फिर कौनवे ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए चेन्नई के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे और रायडू ने भी अपने हाथ आजमाए चेन्नई के लिए धोनी ने शानदार फिनिश किया उन्होंने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अपने दर्शकों को खुशी मनाने का बहुत पल दिया आप तो जानते ही होंगे चेन्नई में धोनी को लेकर कितना दीवानापन है तो धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो चेन्नई की जो फैंस है वह बहुत ज्यादा खुश दिखे |

चेन्नई कि जब गेंदबाजी आती है तो लखनऊ ने भी बहुत ताबड़तोड़ शुरुआत की लखनऊ के लिए काइल ने 22 गेंदों पर 53 रन बनाए उनके कप्तान कुछ खास नहीं कर पाए 18 गेंदों पर 20 रन बनाए आयुष को बहुत नीचे भेजा गया जो कि टीम के हित में बिल्कुल नहीं था निकोलस पूरन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की पर वह जल्दी आउट हो गए उनको साथ नहीं मिला | चेन्नई के लिए मोईन अली ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की 26 रन देकर चार विकेट इन्होंने निकाले मोइन को छोड़कर कोई कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाया | गेंदबाजो ने विकेट जरूर लिए पर वह उतना प्रभावित नहीं कर पाए धोनी ने मैच के बाद इस चीज का मुद्दा भी उठाया कि चेन्नई के जो गेंदबाज है वह ज्यादा वाइड और नो बोल कर रहे हैं जिसका बाद में परिणाम भुगतने को मिल सकता है और धोनी काफी गुस्से में भी दिखे| चेन्नई की टीम यह मुकाबला जीतकर अंक तालिका में अब पांचवें नंबर पर आ गई है और चेन्नई ने अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत हासिल की |


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock