सवाई माधोपुर, जन भारत TV, अभिमन्यु सिंह
स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।
मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न परेड टुकडियों का निरीक्षण किया गया। जिनमें सुप्रीम परेड कमाण्डर एल.ओं. ओमप्रकाश जाटव के नेतृत्व में 7 परेड टुकड़ियों आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस पुरूष, होमगाड्स, एन.सी.सी. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, गाइड्स शहर एवं मानटाउन की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर वीरांगना धोली देवी का शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
42 प्रतिभाओं का किया सम्मान:- जिला प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान निजी व सरकारी विद्यालयों के 1 हजार 500 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षक के नेतृत्व मंे व्यायाम प्रदर्शन, विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए।
झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र:- इस अवसर पर 11 विभागों की अलग-अलग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें प्रथम स्तान पर शिक्षा विभाग की झांकी रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश अतुल कुमार सैक्सेना, डीएफओ संग्राम सिंह कटियार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राकेश राजौरा, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद सभापति विमल चन्द महावर, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित जिला स्तरीय अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटों केप्शन:- 15 पीआरओं 1 से 17 स्वतंत्रता दिवस की झलकियां।















Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.