मेरठ। चाइनीस मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं के बढ़ते मामले और बिक्री एवं उपयोग पर प्रभावी प्रतिबंध न लगने के कारण आम जनमानस के जीवन पर मंडराते खतरे का मामला आज लोकसभा में गुंजा। मेरठ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाया।

उल्लेखनीय है कि मेरठ ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में चाइनीज मांझा का उपयोग बेतहाशा बढ़ने के कारण आए दिन तमाम लोगों का जीवन संकट में पड़ जाता है। अक्सर दो पहिया वाहन चालकों के चाइनीस मांझी में फंसने के कारण गर्दन कटने की घटनाएं हो चुकी हैं। हाई टेंशन लाइन में भी मांझी की उलझने के कारण कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं। आज तक किसी भी घटना में ना तो पुलिस मांझे का उपयोग करने वाले किसी व्यक्ति की पहचान कर पाई है और ना ही इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करती है। जबकि खैर नगर क्षेत्र की तमाम दुकानों में क्विंटल की मात्रा में चाइनीज मांझा खुलेआम बिकते हुए देखा जा सकता है। इसी गंभीर प्रकरण को आज मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान प्रमुखता से रखा। इस दौरान सभापति के रूप में कोडीकुन्नील सुरेश मौजूद रहे।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock