नई दिल्ली। यदि आप ने हीरो का टू व्हीलर खरीदने का मूड बनाया है तो जल्द ही खरीद लें क्योंकि 5 दिनों के बाद इसकी कीमत में बड़ा इजाफा होने वाला है यह बढ़ोत्तरी अलग-अलग मॉडल पर होगी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर के साथ-साथ अन्य मॉडल्स पर भी इस बढ़ोत्तरी को देखा जा सकता है।

कितनी होगी बढ़ोत्तरी?

हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने मे देरी न करें। यदि आपने मूड बना रखा है तो यदि यह काम आप पांच दिन बाद करना चाहते हैं तो आप को पांच दिन पहले ही यह खरीदारी करके अपने पैसे बचाने चाहिए हम आपको बता दें कि, हीरो के अलग-अलग मॉडल के टू व्हीलर की कीमतों मे 1500 रुपए तक की बढ़ोत्तरी होने वाली है यह बढोत्तरी अगले पांच दिन में होगी। इसके अन्तर्गत सबसे पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर के साथ HF डीलक्स, ग्लैमर, पैशन प्रो, एक्सप्लस200, मैस्ट्रो, प्लेजर, डेस्टिनी यह सभी मॉडल महंगे हो जाएंगे। ऐसे मे इन पांच दिनों के भीतर ही आप हीरो का टू-व्हीलर खरीद लें।

क्यों हो रही है बढ़ोत्तरी?

सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार, निरंजन गुप्ता (कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) ने बताया है कि, मोटरसाइकिल एवं स्कूटर की कीमतों मे इजाफा करना अनिवार्य हो गया है। महंगाई के चलते बाइक्स में लगने बाले अलग-अलग कंपोनेंट्स की लागत बढ़ गई है। इसलिए इनमें जो ओवरऑल मेकिंग कॉस्ट आती है वह भी बढ़ गई है। सूची मे दी गई ये सभी गाड़ियां 1 दिसंबर से 1500 अधिक रेट पर बिकेंगी। हालांकि कंपनी ग्राहकों को हमेशा की तरह फाइनेंसिंग सॉल्युशन देती रहेगी।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock