सकलडीह(चंदौली)
बिल्डिंग के अभाव में टाट पर पठन पाठन करने को मजबूर छात्रसकलडीहा, पिछले एक साल से सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय की दो बूथ 281 और 282 बूथ संख्या कमरों के अभाव में शोपीश बनकर रह गया है। दोनों बूथों पर दो हजार से अधिक मतदान होते है। कमरों का निर्माण नही होने से बच्चों के पठन पाठन में दिक्कत और मतदातों के मतदान को लेकर समस्या खड़ी होगया है। जिसे लेकर विद्यालय के शिक्षक सहित निर्वाचन कर्मी परेशान है।शासन की ओर से मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों की सुंदरीकरण के साथ कक्ष कक्षों का निर्माण का निर्देश है। जिससे बच्चों के पठन पाठन की समस्या नही हो पाये। इसके साथ निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान केन्द्र को दुरूस्थ बनाये जाने का निर्देश है। सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय में जूनियर के 270 और प्राईमरी के 285 छात्रायें अध्ययनरत है। जूनियर की चार कक्ष जर्जर होने के कारण पिछले एक साल से ध्वस्त कर दिया गया है। बच्चों को पठन पाठन विद्यालय परिसर में जमीन पर टाट बिछाकर किया जाता है। कंपोजिट विद्यालय में दो बूथ 281 और 282 बनाया गया है। बूथ संख्या 281 पर 1061 और बूथ संख्या 282 पर 1264 मतदाता है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्य भी चल रहा है। एक ओर जहां धन की स्वीकृति के अभाव में कक्षों का निर्माण एक साल से अधर में पड़ा है। वही दूसरी ओर बच्चों के पठन पाठन में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा कमरों का निर्माण नही होने पर मतदान को लेकर निर्वाचन कर्मी परेशान है।इनसेटचार विद्यालयों के लिये नई बिल्डिंग के लिये मिली स्वीकृतिविकास खंड के सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय के साथ बसनी की उच्च प्राथमिक और अमड़ा की दो जूनियर और प्राथमिक की बिल्डिंग जर्जर होगया है। इनके जगह पर नई बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। शीध्र ही मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का कक्षा का निर्माण शुरू होने से छात्र और शिक्षकों को राहत मिलेगी।कोट…….पुरानी बिल्डिंग जर्जर होने के कारण उसे ढहा दिया गया था। नई बिल्डिंग बनाने के लिये स्वीकृति मिल गयी है। स्कूल के खाते में धन नहीं गया है। शीघ्र ही धन भेजकर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। अवधेश कुमार राय, खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा
*रिपोर्ट आनन्द कुमार*
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.