जन भारत TV, धार,राहुल सिंह चौहान,



आज सुबह बड़ा हादसा हुआ बस रेलिंग तोड़कर पुल से नर्मदा में गिरी बस में 13 से ज्यादा शव निकाले गए धार खरगोन के बीच भीषण हादसा इंदौर से पुणे जा रही बस में 40 यात्री सवार थे मौके पर बचाव कार्य में मार्गदर्शन के लिए संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा भी खलघाट पहुंच रहे हैं मौके पर धार और खरगोन कलेक्टर व एसपी मौके पर मौजूद है मध्य प्रदेश के धार में बड़ा हादसा हो गया है इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह 9:45 बजे धामनोद खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिरी बस में महिलाए बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे अब तक 13 के शव निकाले जा चुके हैं बताया गया कि बस खलघाट में टू लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई ड्राइवर में संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित अस्पताल के लोग पहुंच गए थे इंदौर और धार से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है यहां पुल पुराना बताया जा रहा है बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हादसा आगर मुंबई ए बी रोड हाईवे पर हुआ इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है घटनास्थल इंदौर से 80 किलोमीटर दूर है जो संजय सेतु पुल से बस गिरी वहां दो जिला धार और खरगोन की सीमा पर बना है आधा हिस्सा खलघाट धार और आधा हिस्सा खलघाट खरगोन में और धार से भी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे राहत बचाव कार्य जारी है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.