मुलताई(बैतूल),18 सितंबर 2023,
ज्ञात हो कि, हमारे देश के महान जननायक, हमारे प्रधानमंत्री जी, माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर , सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है! भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सभी यशस्वी कार्यकर्ता ने कल दिनांक 17 सितंबर 2023 को मंगलवारा बाजार में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण किया था! और आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को मुलताई के बैरियर के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें, युवा वर्ग , आम नागरिक बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं! सेवा पखवाड़ा मनाए जाने के अंतर्गत और भी जन सेवा के कार्य किया जा रहे हैं! ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के इस अवसर को एक यादगार पल बनाया जा सके! रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ,मुलताई के सामुदायिक केंद्र से, डॉक्टर attendant भावना dhote , गुरमीत जैन एवं बैतूल से मुलताई पहुंची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेन ,जिसमें रक्तदान कर्ताओं के लिए अति आवश्यक इक्विपमेंट , बेड की व्यवस्था थी! उनके साथ स्टाफ के सभी जिम्मेदार डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम उपस्थित थी! तकरीबन 12:00 बजे रक्तदाताओं में सर्वप्रथम, कमलेश पाटेकर/ जतिन साहू मुल्ताई निवासी, इन्होंने अपना रक्तदान कर , इस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई!
एक्सपर्ट डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक रक्त दानदाता को तकरीबन 5 मिनट की अवधि लगती है! इस अवसर की यह छाया फोटो! मुलताई से जन भारत टीवीजिला ब्यूरो अयूब खान की रिपोर्ट!
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.