राजगढ़ – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने किया ज्ञापन में बताया कि कार्यालय कलेक्टर ( शहरी विकास ) जिला धार के निर्देशानुसार नगर परिषद सरदारपुर एवं नगर परिषद राजगढ़ के नव निर्वाचित प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन तथा अध्यक्ष .उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही क्रमशः दिनांक 11 फरवरी 2023 एवं 12 फरवरी 2023 को नगर परिषद के सभाकक्ष में रखी गई है
ज्ञापन में प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की गई
पूर्व में भी एसडीओपी राम सिंह मेड़ा की ड्यूटी के दौरान वर्ष 2022 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत सरदारपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन में निर्वाचित प्रत्याशियों के अतिरिक्त इनकी उपस्थिति में निर्वाचन कक्ष में असामाजिक तत्व प्रवेश कर कर गए थे जिसकी वजह से निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हुई एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मुकाती .नगर परिषद अध्यक्ष भंवर सिंह बारोड़ . नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय जयसवाल . बृजेश ग्रेवाल जगदीश पाटीदार . कालू गणावा अंसार खान .बाबूलाल मेड़ा . नितिन शर्मा . अनिल नरवे जीवन धाकड़ . भरत देवड़ा .रामचंद्र मालवीय . पीडू मोहनिया . दौलतराम परमार . बृजपाल सिंह सोलंकी . आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,
यह जानकारी विधायक कार्यालय से अमित शर्मा द्वारा दी गई
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.