धार – गंधवानी पुलिस की टीम ने ग्राम बारिया में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और उन्हें बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री को जब्त कर एक सिकलीगर किया है
पुलिस ने आरोपी पर आमर्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है

बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त
दरअसल पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन, राकेश गुप्ता पुलिस उप महानिरीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी , धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह और एडीशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा अवैध हथियार निर्माण करने और बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था
इसी बीच गंधवानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बारिया में सिकलीगर लखन पिता प्रधान सिंह बरनाला अपने घर में अवैध हथियारों का निर्माण कर उन्हें विक्रय कर रहा है जिसके बाद गंधवानी पुलिस ने टीमें बनाकर ग्राम बारिया में दबिश देकर आरोपी लखन के घर से बड़ी मात्रा में हथियार और उन्हें बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री को जब्त किया
पुलिस ने आरोपी लखन बरनाला पर धारा 25,25 (1-B) (A), 27 आमर्स एक्ट में केस दर्ज किया है

जब्त सामाग्री – 2 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 9 देशी कट्टे, (12 बोर), 1 पिस्टल फर्मा, 1 मैगजीन फर्मा, लोहे की बड़ी भट्टी, ग्राईंडर, कटर, सहित बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के लिए उपकरण जब्त किए गए हैं।

पुलिस द्वारा जब्त हथियार”

सराहनीय भूमिका – धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर, रामसिंह राठौर निरीक्षक थाना प्रभारी गंधवानी, तारेश सोनी निरीक्षक, थाना प्रभारी धरमपुरी, उनि. सागर चौहान, अनूप बघेल, नारायण सिंह कटारा, जितेंद्र नरवरिया, भुरसिंह बघेल, अजय वर्मा , गुलाब सिंह, मालसिंह, कौशल, संजयसिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश मेड़ा, तनवीर, कालुसिंह, सुमित्रा बघेल, पुष्पेन्द्र,अनुज, विनोद, विक्रम, शोभाराम खरते, आशाराम, अम्बाराम, किशन, आत्माराम, रवि व आरक्षक रामकिशोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा

धार से राहुल सिंह चौहान


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock