विजयीपुर(गोपालगंज):

विजयीपुर के चौमुखा में पारस यादव के अध्यक्षता में बहुजन चेतना एवं संविधान परिचर्चा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के निष्कासित एवं बहिष्कृत प्रोफेसर डॉ लक्ष्मन यादव एवं अर्जक संग के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता,सभा का संचालन डॉ गामा यादव के द्वारा किया गया, इस परिचर्चा में हजारों की संख्या में श्रोता के देख काफी उत्साहित नजर आए डॉ लक्ष्मन यादव एवं सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए लोगों को शिक्षित बनने की अपील कि, एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील कि ताकि उनका बच्चा संविधान में दिए गए अधिकारों को जाने एवं अपनी हक की लड़ाई सके, इशारों इशारों में बिना नाम लिए रूढ़िवादी समाज एवं संविधान के हत्यारे से दूर रहते हुए सभी बहुजन समाज को एकजुट और सुसंगठित रहने की अपील कि और तार्किक उदाहरण देते हुए संविधान विरोधीयों एवं आर एस एस विचार धाराओं की पार्टियों से दूर रहते हुए जात पात से दूर रहने की अपील किए, वही अर्जक संग के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने धार्मिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील कि साथ ही साथ ब्रह्मभोज,पुजा पाठ को लेकर तार्किक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अम्बेडकर वादी, ललई यादव,फुले राव, पेरियार के विचार धाराओं पर चलते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सभी कार्य की संपादन करने की अपील किए, इस परिचर्चा में गोदाराम कोल्ड स्टोरेज के मालिक हरियाणा सिंह, परशुराम गुप्ता मनोज बैठा, बृजेश कुशवाहा, ललन गुप्ता, नथु यादव, श्रीराम कुशवाहा, मनोज प्रेमी, नागेंद्र यादव, सुरेन्द्र मांझी मुखिया डूमर नरेंद्र,अमरेश यादव राम नक्षत्र यादव, राम जी चौरसिया, रामनाथ साहु, नागेंद्र कुशवाहा गोरखपुर यादव, सुशील यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शंकर जी अहीर


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock