मेरठ। बागेश्वर धाम सरकार को चुनौती देकर नागपुर की अंध निर्मूलन समिति ने प्राचीन सनातन धर्म पर कुठाराघात करने की कोशिश की है, वही ईसाई मिशनरी की धर्मांतरण की कोशिश की विफलता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मेरठ के प्रसिद्ध बालाजी धाम के महंत और निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 महंत महेंद्र दास जी का इस प्रकरण पर साफ कहना है कि जब तक हमारा हिन्दू चादर और फादर के पीछे भागता रहेगा तब तक सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिशे रची जाती रहेगी।
वे साफ कहते हैं की मजारों और गिरिजाघरों में झाड़ फूंक के नाम पर जो घिनौना खेल खेला जाता है वो क्या है? उनका कहना है को हमारे बालाजी धाम में भी रात को जब चौकी लगती है तो तमाम लोग अपनी परिशानियों को लेकर आते है। उन्हें बुलाया नही जाता। वे अपनी परेशानी लेकर खुद आते हैं। उनका समाधान मिलता है। ये क्या है ? क्या ये चमत्कार नहीं की किसी का बिगड़ा काम बनता है। ऐसा ही बागेश्वर धाम में भी है, शक्ति प्रकट होती है और चमत्कार दिखाती है।
राशन कार्ड धारकों के हित में डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

वार्ड 15 से सपा के भावी उम्मीदवार बंटी कुमार ने आज क्षेत्र के लोगों की मुख्य समस्या राशन की एजेंसी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर क्षेत्र की जनता के साथ प्रदर्शन किया और जनहित में राशन की एजेंसी पुनः इसी क्षेत्र में खुलवाने की मांग की।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.