सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर ,7 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन आशा कार्यकर्ता उषा आशा सहयोगिनी संघ ने भोपाल में किया प्रदर्शन निप्र सरदारपुर प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव के आह्वान पर मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता ऊषा आशा सहयोगिनी संघ ने भोपाल के जहांगीराबाद नीलम पार्क मैं आशा कार्यकर्ता ऊषा आशा सहयोगिनी संघ ने विरोध प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की धरना प्रदर्शन दिनांक 7 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक रहा इस दौरान सभी जिला अध्यक्ष ने सीएम हाउस जाकर अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष माननीय रमेश चंद्र जी शर्मा को ज्ञापन दिया उन्होंने कहा कि आपकी मांगे जायज है और उन्होंने कहा कि आपकी मांगों से हटकर दिया जावेगा और जल्द ही आपकी मांगो का निराकरण किया जावेगा इस आश्वासन पर आशा उषा आशा सहयोगिनी संघ की हड़ताल खत्म की गई इस दौरान अपनी मांगों को लेकर संघ की प्रदेश अध्यक्ष विभाश्रीवास्तव भोपाल जिला अध्यक्ष कविता सैनी इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरल मारू धार जिला अध्यक्ष संगीता मारू ने एन आर एच एम एमडी मैडम प्रियंका दास को भी ज्ञापन दिया गया और हमारी मांगों से अवगत कराया गयाअगर 5 मार्च तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

इस दौरान धार जिले से धार ब्लॉक अध्यक्ष किरण भोसले, अनीता शर्मा, नेहा चावला, तिरला ब्लॉक अध्यक्ष पवित्रा चौधरी, धर्मपुरी से तबस्सुम खान, बदनावर से गायत्री वैष्णव,नीलोफर खान,वाकानेर से छाया कुशवाह, वसु नरेश, रूपाली, कुक्षी से सीमा राठौर,कौशल्या , हेमलता ,निसरपुर से दीपिका, सरदारपुर से तेजा अमृत, मनावर से हनसा सिसोदिया, राजश्री साकोरे, चंद्रकला धार जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता है पहुंची थी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock