सरदारपुर , राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर , मोहनखेड़ा राजगढ़ सरदारपुर लाडली बहना सेना सम्मेलन के आयोजन के आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता उस आशा सहयोगी संघ की धार जिला अध्यक्ष श्रीमती संगीता मारु के नेतृत्व में धार जिले की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजगढ़ पहुंचकर संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया संघ के इंदौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू ने बताया कि मुख्यमंत्री आशा ,उषा,आशा सहयोगी संघ का मंच देखकर खुश हो गए और मुख्यमंत्री बोले आप लोगों की परेशानी समझ रहा हूं बहुत जल्द ही आशा उषा सहयोगी की महापंचायत बुलवाकर आपकी मांगों का निराकरण किया जावेगा

इस अवसर पर बदनावर से कौशल्या पाटीदार, माया खराड़ी ,रुकमा चौधरी , राबिया खान, नारों खान, डाली परमार,मयूरी पवार ,धीरज बाला बैरागी, बाग से जीना कटारे, लक्ष्मी सिसोदिया ,रीना, सुनीता मोरे, संतोष डामेचा ,सुनीता सोलंकी ,दुर्गा वर्मा ,राखी माली, ममता पाटीदार ,चंद्रकला गोपाल ,सुनीता काग, संगीता वसुनिया लक्ष्मी मारू, शशि कला, किरण सीनम, कलावती, संतोषी मांवी आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे थे
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.