जन भारत TV, सुजीत सिन्हा ,रजरप्पा(रामगढ़),
सी.सी.एल.रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में स्थानीय सिल्वर जुबली अस्पताल के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर लगाया गया तथा 12 वर्ष से ऊपर के भैया-बहनों को दूसरी डोज सहित बूस्टर डोज दी गयी। आज इस शिविर में 100 भैया-बहनों को टिका लगाया गया। विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कोरोना – संक्रमण से बचाव के लिए टीकारण को आवश्यक बतलाया तथा इसमें सम्मिलित सिल्वर जुबली अस्पताल के कर्मियों के प्रति आभार जताया। इस शिविर में अमित मधई,शुभम, विकास रंजन,नवनीता, सुरमिला तांती,गिरवल राजभर की प्रमुख भूमिका रही तथा मिथिलेश कुमार खन्ना, अमरदीपनाथ शाहदेव, शशिकांत, शुक्ला चौधरी,रेखा कुमारी, ज्योति राजहंस आदि आचार्य – आचार्या का सहयोग रहा।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.