हज के पवित्र यात्रा पर इस साल भदोही जनपद से कुल 37 हाजी हज पर जायेगे परन्तु हज कमेटी आफ इंडिया एवं स्टेट हज कमेटी की लापरवाहियों से सभी हज यात्री परेशान दिख रहे है। एक तो है कमेटी के फ़रमान के मुताबिक़ सभी हज यात्रियों को RTPCR TEST के लिए लखनऊ जाना पड़ेगा जो की बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि दूर के जिलों से लखनऊ आना जाना कितना मुश्किल है जो टेस्ट आइ सी एम आर अप्रूव्ड सरकारी संस्थान से करना चाहिए था और दूसरे समस्या ये की अभी तक किसी को लगेज बैग प्राप्त नहीं हुआ
हज यात्रा की भदोही जनपद से पहली रवानगी 11जून को लखनऊ से है जिसमे कुल 28 हाजी रवाना होगे उससे पहले 8जून को सभी 28 हाजियों को लखनऊ पहुंचकर सारी औपचारिकताये पूरी करनी है
इसी तरह जनपद से 9 हाजियों की दूसरी रवानगी 14जून को है और 11जून को लखनऊ पहुंचकर सारी औपचारिकताये उन्हे पुरी करनी है
इसबार हज कमेटी आफ इण्डिया ने हाजियों से ज़रूरी सामान ले जाने केलिए बैग खुद देने का फैसला किया और हर हाजी से दो बैग के दिए लगभग 5500/रूपया जमा कराया है लेकिन अभी तक हाजियों को बैग नही दिया गया जिससे हाजियों मे बेचैनी बढ रही है 8जून को लखनऊ उन्हें पहुचना है पर अभी तक उन्हे हज कमेटी से बैग नही मिला जिससे जनपद के हाजी परेशान है ।

इस सम्बंध में हज समिति भदोही के सचिव श्री मौलाना सोहेब नदवी साहब ने जनभारत टी वी से बात करते हुए कहा की सरकार हाजियों को दी जाने वाली सुविधाओं की अनदेखी कर रही है और किसी भी प्रकार की सुविधा सही समय पर नहीं दो जा रही है जिस से सभी हज यात्री परेशान है उन्होंने कहा की जब अभी से इतनी समस्याएँ हो रही है तो साऊदी अरब पहुँचने पर इन हज यात्रियों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
श्री सोहेब नदवी ने कहा की सरकार को हज यात्रियों को समय पर अच्छी सुविधाओं को समुचित व्यवस्था करनी चाहिए
भदोही से जाने वाले हाजियो को अभी तक बैग न दिये जाने पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए फौरन बैग हाजियो को उपलब्ध करने की हज कमेटी व सरकार से माँग की है उन्होंने बताया कि बैग कम्पनी के मैनेजर से पिछले ४ दिनो से लगातार सम्पर्क कर रहे है लेकिन सिर्फ़ अश्वाशन के इलावा कुछ नहीं कहा जा रहा है ये काफ़ी चिंताजनक है जबकि सभी हज यात्रियों को कल यानी ८ जून को लखनऊ पहोचना है और अभी तक उनको बैग नहीं मिला

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी इसका संज्ञान लेकर हाजियों की समस्या का समाधान तुरन्त करे ।समय एक दिन अब शेष हाजियो के पास बचा है।


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

One thought on “हज यात्रियों को हो रही असुविधा से हज यात्रियों में रोष”
  1. Very disappointing Haj Committee should cooperate with Pilgrims and take necessary actions

Leave a Reply