पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
मीरगंज थाना अन्तर्गत घटित लूट कांड का किया गया सफल उदभेदन
लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
- सुशील कुमार महतो पिता- भेदी महतो साकिन- सांझा घाट वार्ड नंबर 7 थाना- मीरगंज जिला-पूर्णिया।
- विजेता साह पिता- गणेश साह साकिन- सांझा घाट वार्ड नंबर 4 थाना- मीरगंज जिला-पूर्णिया।
3.सचिन यादव पिता- स्व0 देवदत्त यादव साकिन- सांझा घाट वार्ड नंबर 7 थाना- मीरगंज जिला-पूर्णिया।
प्राथमिकी:-
1.मीरगंज थाना कांड सं0-135/22 दिनांक-12.10.22, धारा-397/307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट।
कांड का संक्षिप्त विवरणीः-
दिनांक-10.12.22 को वादी शिवजी कुमार मिश्रा के घर में रात्रि चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार से लैस होकर गहना वगैरह लूट लिए एवं वादी के ऊपर गोली चला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री आमिर जावेद (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅ के द्वारा उक्त लूट कांड के सफल उद्भेदन, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु श्री रमेश कुमार , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धमदाहा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसके सदस्य 1. पु0अ0नि0 अरविंद कुमार थानाध्यक्ष मीरगंज पु0अ0नि0 राम प्रकाश चौरसिया,स0अ0नि0 कैलाश शरण एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।
उपरोक्त छापामारी टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त उक्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
“शाहिद की रिपोर्ट”
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.