सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन उत्तरप्रदेश नई कोर कमेटी का गठन अमित कुमार बने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश भारत की लखनऊ में आयोजित बैठक में नोबल ग्रुप व नोबल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमित कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, समीर वर्मा मेरठ मण्डल अध्ययक्ष, चेयरमैन सिटी वोकेशनल हिमानी अग्रवाल को मेरठ अध्यक्ष व मुज़फ्फरनगर की गरिमा वर्मा को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया अध्यक्ष श्याम पचौरी ने सभी को बधाई दी

इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन में आने वाली कठिनाइयां वह स्कूल संचालकों की समस्याओं पर मंथन चिंतन हुआ स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश भारत के अध्यक्ष श्याम पचौरी की अध्यक्षता में पांच सितारा होटल ग्रैंड गोमती नगर लखनऊ में अपनी कोर कमेटी की बैठक अहुत की गई इसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से अपने-अपने जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को शामिल किया गया
विधायक संजय गुप्ता न ने सभी पाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया और कहा की संगठन दुगनी ऊर्जा के साथ बच्चों अभिभावकों व स्कूल संचालकों के हित में बड़ी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी जिससे शिक्षा के स्तर को और भी ऊपर उठाए जा सके. कार्यक्रम में लगभग उत्तरप्रदेश 45 जिलों से प्रतिभागी किया एवं कमिटी गठित की गई व अन्य जिले वार कमेटी जल्द बनेगी. लखनऊ से सर्वेश गोयल रश्मि सिंह, एमपी सिंह, अलीगढ से उमा संकर, ए पी सिंह, राकेश नंदन
आगरा से विकास भारद्वाज, हितेश भदोरिया. कानपुर से आनंद मुनि देवेंद्र गुप्ता दीपेंद्र चौहान अयोध्या से मनी ठाकुर,बृजेश यादव, प्रीत छाबड़ा बागपत से अजय गोयल मोहित. बनारस से दीपक माधोक पुष्प अग्रवाल पंकज श्रीवास्तव, आशीष विद्यार्थी निधि अग्रवाल राजेश कुशवाहा मुरादाबाद से नीरज,गुप्ता साद उर रहमान सहारनपुर से अज़मत अली राजकुमार
मऊ से विजयपाल, मुरलीधर, गाजियाबाद से सुमन देवी रविंदर कुमार, शामिली से राजुकुमार परवीन जैन, रामपुर से नीरज गुप्ता, अन्य जिलों से लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

SiteLock