गोविंदपुर, नवादा -: गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिहार के छोटा कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत डाक बंगला परिसर मे शनिवार को दशरथ मांझी जागृति मंच के द्वारा भारत के संविधान रचेता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता दशरथ मांझी जागृति मंच के संस्थापक कपीलदेव मांझी ने किया,
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पुर्व मुख्यमंत्री श्री जितन राम मांझी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
वही कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने लोगो को संबोधित करते हुए बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए लोगों को बाबा साहेब के बारे में जानकारी दिया और उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील किया, साथ ही वक्ताओं ने क्षेत्र की समस्या से पुर्व मुख्यमंत्री श्री जितन राम मांझी को अवगत कराते हुए क्षेत्र की समस्या का समाधान करवाने की मांग किया, जिसमें लोगो ने सर्वप्रथम शकरी नदी में पुल निर्माण करवाने की मांग किया, साथ ही लोगो ने पुर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक मो0 कामरान को शिक्षा को लेकर कहा कि सुघड़ी आदर्श इंटर विधालय सुघड़ी में एक भी घंटी विधालय के बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता है मास्टर तो आते है और हाजरी बनाकर वापस चले जाते हैं, आदर्श इंटर विधालय सुघड़ी की समस्या से अवगत कराते हुए उसमें सुधार लाने की मांग किया,
वही विधायक मो0 कामरान ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की विकास हमारी पहली प्राथमिकता है ,सकरी नदी में पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति बहुत जल्द मिल जाएगी, साथ ही क्षेत्र में कयी ग्रामीण सम्पर्क पथ में जल्द काम लगने की बात कही,
पुर्व मुख्यमंत्री श्री जितन राम मांझी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि लोगो की शिक्षा सबसे बड़ी धन है, शिक्षा के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है इसलिए बच्चों को शिक्षित बनाओ, साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि सभी को सामान्य शिक्षा मिले और सभी शिक्षित हो लेकिन बाबा साहेब की सपना आज भी अधुरी है, बाबा साहेब की सपना तब पुरा होगा जब सभी को सामान्य शिक्षा मिलेगी तभी बाबा साहेब की सपना पुरा होगा इसके लिए सभी लोगो को शिक्षित होना जरूरी है, इसके साथ ही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील किया,
इस मौके पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक मांझी,राजद प्रधान सचिव बिनोद चौधरी,रोह जिला परिषद विध्या भूषण केवट,एंव अशोक यादव, कृष्णा मांझी,अनील राम,भागीरथ राम,शिवानी कुमारी,कैलाश यादव,नरेश सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारो की संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे,

रिपोर्ट कन्हाई चौधरी


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock