लखनऊ। व्यापारी बलवंत सिंह की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बलवंत सिंह के परिजनों को सपा की तरफ से ₹ पांच लाख देने की घोषणा की साथ ही सरकार से बलवंत की पत्नी को सरकारी नौकरी एक करोड़ रुपए मुआवजा और प्रकरण की जांच रिटायर जैसे कराने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि जनपद कानपुर के शिवली के मैथा क्षेत्र में विगत 6 दिसंबर को खाद व्यापारी चंद्रभान सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था इस वारदात का खुलासा करने के लिए एसओजी एवं शिवली थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें चंद्रभान के भतीजे और व्यापारी बलवान सिंह को भी शामिल किया गया था। रनिया थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस वालों ने बेरहमी से बलवंत को पीटा था। पुलिस की पिटाई से बलवंत सिंह की मौत हो गई थी जिसमें कार्रवाई करते हुए एसपी समिति ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
कुछ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि 4 पुलिसकर्मी अभी भी फरार चल रहे हैं बलवंत प्रकरण की जांच के लिए कन्नौज के एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। बलवंत की पत्नी ने अखिलेश यादव को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई थी। इसी सिलसिले में आज अखिलेश यादव मृतक बलवंत के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए सपा की तरफ से ₹ पांच लाख देने की बात कही।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.