संजय वर्मा,नवादा : विभा देवी सदस्या बिहार विधानसभा 237 नवादा विधानसभा क्षेत्र तथा अशोक कुमार सदस्य बिहार विधान परिषद सदस्य ,सामान्य प्रयोजन समिति नवादा के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा के नाम से जनवितरण प्रणाली में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति सदस्यों का 20% अनाज डीलरों के द्वारा और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से गवन के संबंध में लिखित शिकायत पत्र दिया गया है । शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि लाभुकों को 5 किलोग्राम के बदले 4 किलोग्राम अनाज की आपूर्ति की जाती है, जो घोर अनियमितता है ।
उक्त शिकायत पत्र के आलोक में जिला अधिकारी नवादा ने तीन सदस्य जांच समिति का गठन किया किया गया है। जिसमें
शदीपक कुमार मिश्रा ,उप विकास आयुक्त , प्रियंका सिन्हा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा और संजय कुमार, जिला कल्याण अधिकारी नवादा को नामित किया गया है ।
गठित जांच दल के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि आवेदन पत्रों में अंकित बिंदुओं की यथाशीघ्र जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन जिला अधिकारी नवादा को समर्पित करेंगे।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.