चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सरेहुआ कला गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सकलडीहा कोतवाली पुलिस में युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में कोतवाल संजय कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी मेंके बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सरेहुआ कला गांव में रहने वाले हृदय नारायण पांडे के पांच पुत्र हैं। इनमें सतीश पांडे, अमित पांडे, राहुल पांडे, रोहित और सूरज पांडे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन पांच बेटों में से सतीश, अमित और राहुल बाहर रहकर किसी निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। राहुल कुछ दिन पहले पत्नी के साथ वापस अपने घर आया था। परिजनों ने बताया कि पत्नी को मायके छोड़कर आने के बाद दोपहर में खाना खाकर कमरे में आराम करने चला गया। जब वह कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने उसे आवाज देकर बुलाने की कोशिश की। जब अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई तो लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो हैरान रह गए, क्योंकि राहुल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था ।
परिवार वालों का कहना था कि वह कुछ सप्ताह पहले ही अपनी नौकरी से परिवार के साथ घर पर आया हुआ था और किसी विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने बताया कि राहुल की शादी लगभग डेढ़ साल पहले बिहार के कुदरा निवासी राज गोविंद पांडे की पुत्री प्रियंका के साथ हुई थी। इन दोनों के पास एक 5 साल का बेटा भी है। घर की माली हालत काफी खराब होने के कारण परिवार में आर्थिक तंगी की समस्या थी।
बेटे की मौत से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। माता मीरा पांडे और पिता हीरा नाथ पांडे के साथ-साथ पत्नी प्रियंका पांडे का रो-रोकर हाल बुरा है। वहीं इस मामले में सकलडीहा के कोतवाल संजय कुमार सिंह का कहना है कि युवक के द्वारा फांसी लगाई जाने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कार्यवाही कर की जाएगी।

रिपोर्ट-आनन्द कुमार


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock