हिडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की मुश्किलें बढ़ गई। अडानी समूह के शेयर प्राइस गिरने लगे। पिछले 10 करोबारी दिनों में भूचाल आ गया। अडानी की कंपनियों के शेयर प्राइस गिरे तो मार्केट कैप भी घटकर आधा रह गया। खुद गौतम अडानी (Gautam Adani) का नेटवर्थ गिरकर 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 24 जनवरी को जो तूफान उठा, लग रहा है अब वो थमने लगा है। मंगलवार , 7 फरवरी से अडानी समूह के शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है। दो दिनों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर दोगुने हो गए। बुधवार, 8 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ खुले। बाजार के खुलते ही शेयर 1987 रुपये को पार कर गया। अडानी ग्रुप के अधिकांश शेयर पिछले दो दिनों से रॉकेट बने हुए है। शेयरों में तेजी के साथ गौतम अडानी की निजी संपत्ति भी बढ़ रही है। दो दिनों में अडानी का नेटवर्थ यानी उनकी संपत्ति 58 अरब डॉलर से चढ़कर 63.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
फोर्ब्स की बिलेनियर्स की लिस्ट में टॉप 20 में अडानी का कमबैक
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट ( Forbes Billionaires List) में गौतम अडानी की संपत्ति पल-पल बढ़ती दिख रही है। गौतम अडानी का नेटवर्थ खबर लिखा जाने तक 63.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया। गौतम अडानी की संपत्ति मजह तीन घंटों में 7.31 फीसदी तकचढ़ गई है। 8 फरवरी को खबर साढ़े 12 बजे तक गौतम अडानी के नेटवर्थ में 4.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यानी चंद घंटों में उनकी संपत्ति 3,55,46,61,65,000 रुपये बढ़ गई। अडानी की निजी संपत्ति में बढ़ोतरी के साथ ही वो फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 20वें से 17वें नंबर पर पहुंच गए है। इसकी रफ्तार अभी जारी है। उनके आगे फेसबुक के मार्के जुकरबर्ग 16वें नंबर पर है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.