संदला – शासन के निर्देश अनुसार आज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच उपसरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण आंगनवाड़ी केन्द्र संदला में संपन्न हुआ
प्रारंभ में शिक्षक अशोक कुमार द्वारा संरपच गंगाबाई अक्षय मेहरा से मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना संपन्न कराई पंचायत द्वारा निर्वाचित होकर आए सभी पंचों एवं उपसरपंच, सरपंच का पुष्पहार से स्वागत सत्कार किया
बाद में श्री मेहरा ने सभी को शपथ एवं संकल्प पत्र का वाचन करते हुए शपथ दिलाई शपथ दिलाने के बाद मेहरा ने कहा कि जो उत्साह पूर्ण माहौल आज शपथ ग्रहण के आयोजन में दिखाई दे रहा है वह उत्साह सभी निर्वाचित सदस्य गांव के विकास के लिए भी रखें गांव हित में आपसी मतभेद भुलाकर गांव का सर्वांगीण विकास करें उपसरपंच लोकेंद्र सिंह राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव हित में हम सब आपसी समांजसय बिठाकर कार्य करेंगे हम सभी का आपसी तालमेल ही गांव के विकास की सफलता की प्रथम सीढ़ी होगी

सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock