जन भारत TV,गोला(रामगढ़),सुजीत कुमार सिन्हा,
आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोला प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत के कमता गाँव में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी ग्रामीणों से कहा कि आप सभी को अपने कई कार्यों को लेकर प्रखंड, अंचल व जिला कार्यालय आना पड़ता है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको आपके ही क्षेत्र में मिले व समस्याओं का समाधान आपके क्षेत्र में ही हो इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष जिले के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष पंचायतों में सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण जिन गांवों में शिविर आयोजित नहीं हो पाए थे इस वर्ष उन क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लेने एवं आवेदन देने की अपील की वहीं उन्होंने सभी को अन्य लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ संतोष कुमार, जिला पार्षद जलेश्वर महतो, बीस सुत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष संतोष सोनी, बीस सुत्री सदस्य कपिल महतो, मो. आलम, मुखिया राजकुमार साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अतिथियों ने कहा कि युवाओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत 50 हज़ार रुपए तक के लोन के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं है।
सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के वैसे सभी बुजुर्ग जो कि सरकारी सेवा में नहीं रहे हो और आयकर नहीं देते हो पेंशन का लाभ ले सकते हैं। झारखंड फसल राहत योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, पशुधन विकास योजना, मनरेगा, श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.