संजय वर्मा,नवादा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय गोवर्धन मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सक डॉ. सुनीति कुमार , श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा , योगगुरु डॉ.राजू रंजन कुमार , शिक्षाविद अवधेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । ओढ़नपुर मध्य विद्यालय के प्राचार्य और सिद्धस्त योग गुरु डॉ. राजू रंजन कुमार के निर्देशन में प्रारंभ किये गए योग शिविर एक सप्ताह तक जारी रहेगा। जिसमें प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक भिन्न भिन्न प्रकार के योग आसन का अभ्यास कराया जायगा । डॉ. राजू रंजन ने योग के महत्व पर विस्तारित चर्चा करते हुए बताया कि योग से कई प्रकार के असाध्य रोगों पर भी काबू पाया जा सकता है । योग शिविर आयोजक मंडल के संयोजक और बुद्धिजीवी विचार मंच के प्रमुख अवधेश कुमार ने बताया कि गोवर्धन मंदिर प्रांगण में यह आयोजन लाभुकों को दोहरा लाभ देगा, क्योंकि धार्मिक स्थल पर देवी देवताओं के समक्ष एकाग्रचित होना हमारा सनातन स्वभाव है । उन्होंने पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के योगदान को अद्वितीय बताते हुए योग के प्रति उनके समर्पण भाव की प्रशंसा की । उन्होंने गोवर्धन मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस आयोजन को मुक्कमल व्यवस्था प्रदान कर हम सभी योग प्रेमियों पर उपकार किया है ।प्रथम दिन ताड़ासन,त्रियक ताड़ासन, कटि चक्रासन,वज्रासन वृक्षासन,पादहस्तासन
,त्रिकोणासन, ग्रीवा चालन,हाथों एवं पैरों का सूक्ष्म व्यायाम के अलावे भस्त्रिका प्राणायाम,कपालभाति, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उज्जाई एवं उदगीठ प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया । श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम है ,भजन के साथ आज के योग शिविर का समापन किया गया । मौके पर रामवरण प्रसाद,रामरूप प्रसाद,रामविलास प्रसाद,रामलखन प्रसाद ,मथुरा प्रसाद,राकेश कुमार,गौरव राज,सूर्यदेव प्रकाश आर्या,रामदेव प्रसाद,राम बालक प्रसाद रामजीवन प्रसाद,रामचंद्र राय,संध्या कुमारी,इंद्रदेव प्रसाद, प्रशुराम प्रसाद,स्वामी संतन राज,सत्यपाल कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.