सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
राजगढ़ , श्री राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय राजगढ़ ,में स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय नायको का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
इस अवसर अखिल भारतीय जनजाति युवा कार्य प्रमुख वैभव सुरंगे नागपुर, एसडीएम राहुल चौहान, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा मंचासीन रहें आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वैभव सुरंगे ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई संपूर्ण देश में लड़ी गई। जिसमें जनजातीय समाज का योगदान अतुलनीय रहा है टंटया मामा, भगवान बिरसा मुंडा, राणा पुंजा सहीत अनेकों जनजाती योद्धाओं ने आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्यौछावर किया है लेकिन कई जनजातीय योद्धाओं के बारें में आज किताबों में नही पढ़ाया जाता है
भारत को अगर समझना है तो भारत के जनजातीय समाज को देख सकते है। कला की हर प्रकार की अभीव्यक्ती जनजातीय क्षेत्र में मिलती है। आयोजन को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। आयोजन का संचालन प्रो. आईएस डावर ने किया एवं आभार आरके जैन ने व्यक्त किया
इस दौरान महाविद्यालय स्टॉफ सहीत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजुद रहें
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.