गोपालगंज,मंजेश कुमार पाण्डेय:
दिनांक-14.12.2023 को जिला पदाधिकारी डाॅ0 नवल किशोर चौधरी (भा0प्र0से0) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष, गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन कार्यक्रम, e-Sanjeevni कार्यक्रम, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम एवं फाईलेरिया उन्मुखीकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि अपने-अपने चिकित्सकों को समय से OPD में बैठने हेतु निदेशित करें। साथ ही साथ सभी मरीजों का Vital जाँच प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कर दें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्पे्ररक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्पे्ररक को निदेशित किया कि दिनांक-20.12.2023 तक टीकाकरण से सभी छुटे हुए बच्चों का सर्वे आशा कार्यकर्ता के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा थावे के दो एवं हथुआ का एक हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर का राज्य स्तरीय NQAS प्रमाणीकरण होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को बधाई दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, गोपालगंज को निदेशित किया कि अस्पताल में Face Scanner Camera अधिष्ठिापित करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निदेशित किया कि हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर पर योगा सत्र नियमित रूप से आयोजित करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी दवा दुकानदारों को अपने स्तर से निदेशित करें कि TB के मरीजों को पोर्टल नोटिफाई किये बिना TB की दवा नहीं दें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन महोदय को निदेशित किया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गोपालगंज से कारणपृच्छा करें कि वे अपने कार्य में रूचि क्यों नहीं ले रहे है कि क्यों की नियमित टीकाकरण का प्रतिशत 95% से कम है।
बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, गोपालगंज, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्पे्ररक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल, प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्पे्ररक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक ने बैठक में भाग लिया।

Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.