आज शिवपूरी नगर स्थित अभय शंकर मंगलम जी के आवास पर बरबीघा बनाओ बरबीघा बचाओ संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर परिषद बरबीघा के चुनाव को लेकर हुई ..!
इस बैठक की अध्यक्षता आदरणीय भैया के द्वारा
किया गया ..!
पूर्व नगर अध्यक्ष हमलोगों के अभिभावक सह नेता श्री शिव कुमार, पूर्व वार्ड आयुक्त शेरपर ग्रामवासी आदरणीय रवी शंकर चा , पूर्व वार्ड आयुक्त आदरणीय शिबू जी , हमारे अभिभावक समान श्री Ravi Shankar Manglam (शंकर मेडिकल हॉल ) , प्रोफ़ेसर मकेश्वर यादव ,बड़े भाई Pankaj Kumar जी , मित्र Chandan Kumar जी,छोटे भाई Alok Singh एवम् Mohan Kumar जी इत्यादि ने सम्बोधित किया …!
बैठक में भाग लेने नगर परिषद क्षेत्र से सभी वार्ड से लोग आए थे , सब ने कहा की बरबीघा में परिवर्तन ज़रूरी है .,!

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी नगरपरिषद चुनाव में सभी पदों पर उम्मीदवार लड़ाने का फ़ैसला किया ..!
आगे आने वाले चुनाव में जनता कैसे लोगों को अपना प्रतिनिधी चुने , इसपर गहन विचार विमर्ष किया गया ..!


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock