राजगढ़ – पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों के खिलाफ राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई है हालांकि दबिश के दौरान पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि रात के अंधेरे में बदमाशों ने पुलिस जवानों को देखकर भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने खेत की और दौड़ लगाकर आधा किलोमीटर पीछा करके 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिन्हेप पुलिस थाने लेकर आई जहां पर आज सुबह सख्ती से पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने साथियों का नाम बताया
जिसके बाद से ही पुलिस अब तीनों बदमाशों की तलाश कर रही है पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस व फालिया बरामद किया है
दरअसल 16 अगस्त को दोपहर के समय इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर दोपहर के समय डंपर चालक से लूट हुई थी
वाहन चालक पंकज पिता वीरसिंह ने रिपोर्ट में बताया था कि स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 09 – सीएफ -3037 में सवार होकर आए बदमाशों ने 10 हजार नगदी लूट लिए थे
दिनदहाड़े हुई घटना के बाद पुलिस हरकत में आई व डंपर चालक द्वारा बताए गए वाहन नंबर की तलाश शुरू की गई है
मामले की गंभीरता को लेते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन व सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेड़ा के निर्देशन में राजगढ़ टीआई बृजेश कुमार मालवीय की टीम ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की
इस दौरान उक्त वाहन राजगढ़ निवासी शाहरुख के नाम से पंजीकृत होने की जानकारी सामने आई शाहरुख क्षेत्र का आदतन अपराधी है ऐसे में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख की तलाश शुरू कर दी

पंप लूटने आए थे आरोपी
टीआई बृजेश कुमार मालवीय के अनुसार फोरलेन पर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात्रि मे गश्त बढाई गई थी इसी दौरान नरखेडा चौकड़ी के समीप कुछ युवकों के एकत्रित होने की जानकारी सामने आई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची व घेरा बंदी करते हुए दीपांशु पिता संजय व यश पिता अजीत को गिरफ्तार किया गया
पूछताछ में दीपांशु ने डंपर चालक से हुई लूट की वारदात करना भी कबूल किया बदमाश पेट्रोल पंप लूटने के लिए आए थे
इसके पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी साथ ही मौके से फरार हुए अपने साथी शाहरुख, चेतन व जीवन का नाम भी बताया पांचों बदमाश शाहरुख के वाहन से घटनाओं को अंजाम देते थे
बदमाशों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक रामसिंह मुनिया, प्रधान आरक्षक रविन्द्र चौधरी, विपिन कटारा, नंदराम वसुनिया, आरक्षक सत्यपाल जाट, लाखन जाट एवं वीरेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा
सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.