धार – साहब न घर, बचा न खेत
पहाड़ी पर पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं डैम के पानी ने हमारा सबकुछ छीन लिया खेत पर खड़ी फसल नष्ट हो चुकी है अब खेत में पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे हैं यहां तो अब जीवन भर फसल ही नहीं उगेगी कैसे गुज़ारा करेंगे
घर बहने के बाद अब कोई छत नहीं है पत्नी बच्चे समेत खुले में रह रहा हूं आप ही कुछ मदद करें यह पीड़ा है कारम डेम में सब कुछ गंवाने वाले ग्रामीणों की मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ डेम का दौरा करने पहुंचे इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें अपना दर्द बताया कमलनाथ से एक ग्रामीण ने कहा डैम के पानी से नदी किनारे की मेरी 10 बीघा जमीन पर खड़ी फसल पूरी तरह बह गई बस अब पत्थर ही नजर आ रहे हैं हालात ऐसे हो गए कि यहां पर अब कोई कमाई नहीं होगी कमलनाथ ने पूछा अब क्या करोगे, तो बोल जीवन भर अब खेती नहीं होगी, हमारे मकान भी गिर गए अब कया करेंगे इस पर कमलनाथ ने कहा आप जानते हैं
बीजेपी की सरकार है हमसे जो भी मदद होगी वह हम करेंगे
गांव से गुजरते समय रास्ते में खड़ी महिलाओं ने कमलनाथ को रोक लिया
वे बोली गाय, बकरी के साथ जंगल में रहने को मजबूर हैं सबकुछ खत्म हो गया कमलनाथ ने पूछा मुआवजा कुछ मिला, कोई गांव आया था क्या सभी ने कहा सुध लेने वाला कोई नहीं है
पता नहीं प्रदेश में कितने ऐसे डैम बनें है – कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा मैं प्रभावित से मिला, उनके मकान जमीन सबकुछ चौपट हो गया यह प्रदेश में भ्रष्टाचार की जो व्यवस्था बनी है उसका उदाहरण है मुख्यमंत्री रहते मेने ई- टैंडर को लेकर कारवाई शुरू की थी शिवराज सरकार में जब तक कोई सौदा नहीं होता तब तक कोई काम नहीं होता इतनी सारी योजनाएं इसलिए रुकी हुई है क्योंकि दलाली का सौदा जो अब तक पूरा नहीं हुआ है आज मिट्टी का डैम देखकर आश्चर्य हुआ पता नहीं प्रदेश में ऐसे कितने डैम बनें है डैम ने प्रभावितों को जिंदगी भर के लिए बर्बाद कर दिया है
सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट का रुप देती है – कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा शिवराज सरकार यह जानती है कि 14 महीने में कांग्रेस की सरकार बनने वाली हैं डैम मामले में तो तत्काल केस दर्ज करवाना था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई डैम बनाने में ठैके पर ठैके चले आज पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार पसरा पड़ा है भ्रष्टाचार को लेकर जन जन तक आवाज पहुचाई जाएगी और आंदोलन किया जाएगा कारम डैम पर 3 मंत्रियों की मौजूदगी पर बोले – भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार करके उसे इवेंट का रुप देती है
मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की बाढ़ आई है भ्रष्टाचार की दीपक लगीं है
कारम नदी पर बने डैम की स्थिति देखने पहुंचे – कमलनाथ
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को धार जिले के धरमपुरी तहसील के कोठिदा गांव में कारम नदी पर बनाए गए डैम देखने पहुंचे करीब 15 मिनिट तक बांध का सर्वे किया और फिर लोगों से बात की इसके बाद वे प्रभावित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे
कमलनाथ सीधे दूधी गांव पहुंचे और लोगों से बात कर हालातों को जाना कांग्रेसियों ने इसे शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण पत्र कहां
क्या हुआ था…
कोठिदा गांव में कारम नदी पर 304 रुपए करोड़ की लागत से डैम का निर्माण किया जा रहा है
यह बांध करीब- करीब बनकर तैयार हो चुका था 10 अगस्त को बांध में लीकेज की खबर आई
इसके बाद हड़कंप मच गया प्रशासन ने धार जिले के 12 और खरगोन जिले के 6 गांवों को खाली करवाने के निर्देश दिए 14 अगस्त को बांध की एक साइड की दीवार ढह गई और बांध का पानी कारम नदी से होते हुए नर्मदा में जाकर मिल गया
इस दौरान कुछ गांवों में नुकसानी हुई
कारम बांध पर एक नजर…
कोठिदा गांव में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना का शिलान्यास एवं भूमिपूजन चार साल पहले तत्कालीन प्रभारी मंत्री अंतर सिंह आर्य ने किया था डैम का निर्माण दिल्ली की कंपनी एओएस कंस्ट्रक्शन प्रा.लि.कर रही थी 10 अक्टूबर 2018 से बन रहे इस डैम को 36 महीने में बनकर पूरा होना था हालांकि कोरोना काल के चलते दो साल से इसका काम बंद रहा डैम का जल संग्रहण क्षेत्र 183.83 वर्ग किमी का होकर बांध की लंबाई 564 मीटर होकर चौड़ाई 6 मीटर है जल भरण क्षमता 43.98 मीट्रिक घन मीटर रखी जाना है लेकिन डैम में लीकेज होने के बाद दीवार को काटकर पानी को बहाया गया है
जांच समिति भी सौंपेगी रिपोर्ट


कारम डैम में रिसाव शुरू होने के बाद कांग्रेस इस मामले में सरकार पर हमलावर नजर आई है रिसाव के कुछ देर बाद ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था अब कांग्रेस की तरफ से आठ सदस्यीय दल बनाया गया है
जिसमें धार जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, गंधवानी विधायक उमंग सिंघार, कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, इंदौर विधायक संजय शुक्ला, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा, मनावर विधायक हीरालाल अलावा को शामिल किया गया था
सभी सदस्य निरीक्षण कर डैम की स्थिति देख चुके हैं ऐसे में अब कांग्रेस नेता अपनी रिपोर्ट भी पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपेंगे
धार से राहुल सिंह चौहान
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.