राजोद – प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस
बड़े हर्षोल्लास और बड़े धूमधाम से मनाया कार्यक्रम की शुरुआत
आदीवासी भगवान बिरसा मुंडा, आदिवासी क्रांति वीर सपूत टंट्या मामा और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कार्यक्रम में नव निर्वाचित जनपद सदस्य एवं युवाओं ने बारी बारी से अपना उद्बोधन दिया जिसमें गांव के सर्वांगीण विकास एवं पंचायत की पहली सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ बेरोजगारी की समस्या के निवारण पर चर्चा हुई
इसके पश्चात जयस ने विशाल वाहन रैली भी निकाली वाहन रैली सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो बरखेड़ा, चुनियागढी, बरमखेड़ी बरमंडल, अकोलिया, छायन सिंदुरिया, चौकीरूंडा, इमलीपाड़ा, गोंदीखेडा संदला सारोटी कचनारिया उमरेला आदि गांवों से होते हुए राजोद पहुंची जहां राजोद नगर में पैदल चल समारोह के माध्यम से रैली निकाली गई इसके बाद रानीखेड़ी मंडी में जाकर रैली का समापन हुआ रैली में करीब 5 -6 हजार युवा और पदाधिकारी शामिल हुए
जिसमें युवा अपनी अपनी वेशभूषा और अपनी संस्कृति में नजर आए

इस दौरान नव निर्वाचित सरपंच, जनपद, विकलांग संघ, भीम आर्मी, आदि संगठन साथ में रहें
मुख्य अतिथि भारत सोलंकी, जयस अध्यक्ष सरदारपुर अखिलेश डामोर, जनपद सदस्य सुनील डावर, पिरू कटारा, राहुल औसारी, राकेश मोरी पप्पू खराड़ी रामचंद्र मेड़ा, अर्जुन खराड़ी प्रवीन कटारे, विक्रम, सरदार संतोष औसारी आदि एवं जयस कार्यकर्ता एवं समाज जन शामिल हुए

सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock