राजगढ – शिव महापुराण कथा श्रवण करते समय यदि पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाता है तो भगवान शिव अनंत कोटि फल देते हैं। शिवलिंग निर्माण करने से हमारे हाथों की रेखा भाग्य की ओर मुड़ जाती हैं
पार्थिव शिवलिंग बनाने से हमारे पुत्र एवं परिवार पर आने वाली विपदा टल जाती है उक्त प्रेरणादायी प्रवचन गुरुवार को उदय पैलेस में श्री शिव महापुराण कथा के दुसरे दिन ज्योतिषाचार्यश्री सुभाष शर्मा (दत्तीगांव वाले) ने दिए

21 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

कथा के चलते गंगा, यमुना सहित अनेक तीर्थ से लाई गई मिट्टी द्वारा कथा श्रवण करते समय श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार को 21 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया। संध्या के पूर्व पार्थिव शिवलिंग को विधिपूर्वक विसर्जन किए गए। कथा के चलते ब्राह्मणों द्वारा 10 हजार रुद्राक्ष तैयार करने के लिए सवा लाख महामृत्युंजय जाप सहित अन्य जप-तप किए गए, जो प्रतिदिन किए जाएंगे। नौ अगस्त को कथा समापन पर रुद्राक्ष निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे कथा सुनने

वही आज दोपहर में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा भाई सहित जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य पहुंचे कथा स्थाल पर ओर सभी ने गुरुदेव से आशीर्वाद भी लिए वही समीति की ओर से स्वागत भी किया गया।वहीं नवीन बानीया ने सभी से कथा में पहुंचने की अपील भी की

सरदारपुर से राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट


Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock