छतरपुर पुलिस द्वारा अपराधों के नियंत्रण हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधी, दो या दो से अधिक बॉडी ऑफेंस एवं प्रॉपर्टी ऑफेंस अपराध वाले अपराधियों को थाना उपस्थित कर परेड करवाई जा रही है। साथ ही पूर्व के 6 वर्षों में जिला बदर रह चुके आरोपियों को भी थाना उपस्थित कर परेड करवाई जा रही है। अपराध नियंत्रण हेतु संबंधित जानकारी एकत्र कर डोजियर तैयार किया जा रहा है।
छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत छतरपुर पुलिस के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी छतरपुर द्वारा वर्ष 2019 से लेकर 2024 तक 6 वर्षों में जो आरोपी 200 से अधिक जिला बदर किए गए थे, संबंधित थाने में बुलवाकर परेड करवाई जा रही है। जो जिला बदर आरोपी बाहर मजदूरी या अन्य किसी कारण से बाहर है उसकी भी समस्त जानकारी एकत्र की जा रही है। सभी जिला बदर रहे आरोपियों के संपर्क नंबर, वर्तमान एवं स्थाई निवास, वर्तमान स्थिति, आर्थिक स्थिति एवं व्यवसाय, अन्य थाना क्षेत्र में अपराधिक रिकॉर्ड इत्यादि जानकारी एकत्र कर डोजियर तैयार किया जा रहा है। जिला बदर रह चुके आरोपियों को अपराध से दूर रहने हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं, अपराध में पुनः लिप्त पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु चेतावनी दी जा रही है।
साथ ही पुलिस द्वारा यह अपील की जा रही है अपराध से हटकर अच्छे माहौल एवं संगत में रहें, परिवार के स्वास्थ्य एवं बच्चों के शिक्षा एवं भविष्य पर ध्यान दें।
पुलिस की समझाइस से अधिकांश आरोपियों द्वारा अपराध से दूर रहने हेतु प्रण लिया जा रहा है, इसके नकारात्मक प्रभाव को बताते हुए सभी को संदेश दे रहे हैं कि अपराध से दूर रहें अपराध में ना पड़े। अपराध में लिप्तता से स्वयं की जिंदगी के साथ-साथ परिवार एवं भविष्य में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
रिपोर्ट-पुष्पेंद्र तिवारी, ब्यूरो चीफ (छतरपुर)
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.