धार जिला ब्यूरो , राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित जनप्रतिनिधीयो एवं समाजजनो द्वारा मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम कार्यालय पहुचकर तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपकर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश मे सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि धार जिला सहित मध्यप्रदेश एक आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है आदिवासी समाज अनादिकाल से ही अपनी अभिन्न संस्कृति, परंपराओ और रीति-रिवाजो को सवंर्धित एवं संरक्षित करने के लिए जाना जाता है, जिसे संवैधानिक तौर पर भारत के संविधान मे अनुसूचित जनजाति के रूप मे एक अलग विशिष्ट पहचान मिली है। वर्ष 1994 मे संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस द्योषित किया गया है इस दिन आदिवासी समाज अपने मानव अधिकारो के संवर्धन एवं संरक्षण को बताता है एवं अपनी मूलभुत सुविधाओ एवं अपनी समस्याओ से संयुक्त राष्ट्र संघ को अवगत करवाता है
इस दिवस को धार जिले सहित मध्यप्रदेश मे संपूर्ण आदिवासी समाज वृहद् उत्सव के रूप मे अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाता है जिसमे शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल होते है पूर्व मे भी प्रदेश मे विश्व आदिवासी दिवस पर कमलनाथ सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश द्योषित किया गया था लेकिन इस वर्ष अभी तक सार्वजनिक अवकाश द्योषित नही किया गया है जिससे मध्यप्रदेश शासन के प्रति नकारात्मक संदेश फेल रहा हैइसलिए 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश मे सार्वजनिक अवकाश द्योषित करने का आदेश जारी किया जाए, ताकि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सहित समस्त आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस उत्साह पूर्वक मना सके
इस दौरान सरदारपुर नगर परिषद् अध्यक्ष प्रतिनिधी अर्पित ग्रेवाल, पूर्व सरपंच कैलाश भूरिया, विरसन भगगत, दिलीप वसुनिया, बबलु सोनेर, निरज कटारे, भरत सिंगार, राजु मुनिया, पारस गुण्डिया, राकेश बारिया, राजेश गुण्डिया, धीरज पाटीदार, परवेज लोदी आदि जनप्रतिनिधी, कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाजजन उपस्थित रहें
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.