हिसुआ (नवादा),जन भारत TV संजय वर्मा,
हिसुआ पांचू स्थित विश्वशांति चौक पर न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बारत पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने कहा हिसुआ अनुमंडल बनने का पूर्ण अहर्ता रखने के बावजूद अबतक अनुमंडल नहीं बन पाया है। 30 वर्ष पूर्व ही हिसुआ को अनुमंडल बन जाना चहिए था। हिसुआ को अनुमंडल बनते ही जिले के हिसुआ समेत नरहट, नारदीगंज एवं मेसकौर जैसे 4 प्रखंड के लोगों को 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए मैं 17 वर्षों से लगातर 1 जनवरी को विश्वशांति चौक पर अनशन एवं आन्दोलन किया था। सरकार के उदासीन रवैया के करने अबतक हिसुआ अनुमंडल नहीं बन सका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हिसुआ की खुली जनसभा में घोषणा किए थे। कि हिसुआ को अनुमंडल बनया जाएगा लेकिन अभी तक अनुमंडल नहीं बन सका है। जनता की आवाज सुनकर प्रतिवर्ष मैं एक जनवरी को उपवास रखकर धारणा देते आ रहा हूँ। अनुमंडल की मांग को लेकर कार्यक्रम शुरू कर दिया हूँ। जिसके तहत जनसंवाद, हस्ताक्षर अभियान, पैदल मार्च, धरना, अनशन आदि गांधीवादी तरीके से किया जाएगा। जब तक हिसुआ को अनुमंडल नहीं बनया जाएगा तब तक आन्दोलन जरी रहेगा। उन्होंने हिसुआ के तमाम जनप्रतिनिधि, सभी दल, बुद्धिजीवी, युवा वर्ग एवं किसानों से निवेदन करते हैं। कि हिसुआ को अनुमंडल बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.