मेरठ। मेरठ जनपद के दौराला में आज दोपहर पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें करीब 25-30 मजदूर मलबे में दब गए।
खबर लिखे जाने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि करीब दर्जन भर मजदूरों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा चुका था। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवान, सरधना एसडीएम के साथ-साथ कई थानों की फोर्स एवं एनडीआरएफ की टीमें दर्जनभर एंबुलेंस के साथ-साथ दो-तीन जेसीबी भी मौके पर बुलाई गई है जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के काम में लगी हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और सरधना क्षेत्र के पूर्व विधायक संगीत सोम मौके पर पहुंच चुके हैं जबकि कोल्ड स्टोरेज के मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की तबीयत हादसे के बाद बिगड़ गई है उनकी बेटी मनीषा अहलावत मौके पर पहुंच चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौराला में पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का शिव शक्ति कोल्ड स्टोरेज है। आज दोपहर करीब 3:00 बजे कॉल रिस्टोर में बायलर फट गया जिससे अमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में हो गया बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोर की छतरी उड़ गई जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग 50 मजदूर मलबे में दब गए सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और 24 घंटे पहले ही काम पर आई थी फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे की खबर मिलने के बाद पल पल मौके का अपडेट ले रहे हैं।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.