धार से राहुल सिंह चौहान
धार जिले के टांडा थाने के ग्राम झडा़मली में जहरीली ताड़ी पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है वही 13 लोग बीमार हुए
इस संबंध में धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झडामली में रात को परिजनो ने ताड़ी का सेवन किया था जिससे अचानक तबीयत खराब हुई
इन्हें टाण्डा एवं धार के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां एक महिला काली पति इंदरसिंह 35 वर्ष, निवासी खेडली, नषरू पिता अमरसिंह निवासी झडामली एवं गज्या पिता मागल्या निवासी झडामली की मृत्यु हो गई
जबकि 13 अन्य लोग उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती है। श्री सिंह ने बताया कि मामले की हर बिन्दू पर सूक्ष्म जांच की जा रही है
वही सिविल सर्जन एम एल मालवीय ने कहा कि जहरीली ताड़ी पीने से एक महिला की धार के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है वही धार के जिला अस्पताल में 4 लोगों का उपचार जारी है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है अन्य लोगों का उपचार अलीराजपुर के अस्पताल में चल रहा है
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.