मेरठ. अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मेरठ की टोली द्वारा गढ़ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में 11 कुंडिय गायत्री महायज्ञ एवं बाल संस्कारशाला के माध्यम से नवीन शैक्षिक सत्र प्रारंभ करवाया गयाl
जिसमे विद्यालय के चेयरमेन श्री अनिल कुमार,एम डी अमित कुमार व समिति के सदस्यों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न पारियों मे वैदिक मंत्रो द्वारा सबके लिए सद्बुद्धि एवं सबके लिए उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ आहुतियाँ समर्पित कींl
प्रज्ञा गीतों एवं यज्ञ कर्मकांड की सूक्ष्म वैज्ञानिक व दार्शनिक व्याख्याओं द्वारा प्रेरणा दी गईl
विद्यालय मे युग साहित्य स्टाल भी लगाई गयी, जिसमे गुरुसता युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित जीवनोपयोगी साहित्य के दर्शन उपस्थित याजकों ने कियेl यज्ञ प्रभारी प्रियांक सिंघल ने मंत्रों के माध्यम से यज्ञ का सार सभी को समझाया। प्रधानाचार्य डा मनोज त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को नवीन सत्र की शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के नियमों से अवगत कराया।तथा विधार्थी जीवन के लिए अनुशासन का प्रण लिया गया।हवन का समापन हलुआ के प्रसाद वितरण से किया
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.