सोनभद्र ब्यूरो (संतेश्वर सिंह)

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.07.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा नकटुआ चौराहा ग्राम सरईगढ़ के पास से दो नफर अभियुक्तगण 1. दीपू कुमार यादव पुत्र राम केवल यादव, निवासी धूमरदेव. थाना चैनपुर, जनपद भभुवा(बिहार) उम्र लगभग 20 वर्ष, 2. परिखा यादव पुत्र शिवनाथ यादव, निवासी डुमरावा, थाना अधौरा, जनपद भभुवा(बिहार) उम्र लगभग 25 वर्ष के कब्जे से 03 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 419, 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

  1. दीपू कुमार यादव पुत्र राम केवल यादव, निवासी धूमरदेव. थाना चैनपुर, जनपद भभुवा(बिहार) उम्र लगभग 20 वर्ष ।
  2. परिखा यादव पुत्र शिवनाथ यादव, निवासी डुमरावा, थाना अधौरा, जनपद भभुवा(बिहार) उम्र लगभग 25 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 03 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद मोटर साइकिल पल्सर(रजि0नं0-UP72-BF1083) ।

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 कमल नयन दुबे, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

  1. मुख्य आरक्षी रामनिधि राम, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  2. मुख्य आरक्षी सुनील यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  3. मुख्य आरक्षी कैलाश नाथ पाण्डेय, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
  4. मुख्य आरक्षी उपेन्द्र कुमार यादव, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

Discover more from Jan Bharat TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By admin

Leave a Reply

SiteLock