जन भारत TV, पंकज कुमार बिंद,
➡लखनऊ- युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग , घरेलू कलह से परेशान होकर उठाया कदम, पुलिस ने नदी में घंटों की छानबीन, सड़क पर युवक की स्कूटी और मोबाइल मिला, लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट , शिक्षा का प्रकाश हर जनपद तक पहुंच रहा-सीएम, महोबा के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा-सीएम, रोजगारपरक शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाएंगे-सीएम, राजकीय पॉलिटेक्निक की सौगात बदलाव लाएगी-सीएम।
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया ट्वीट, बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है-केशव, बप्पी दा का अचानक चले जाना बहुत दुखद है, भगवान पुण्यात्मा को शांति दे-केशव प्रसाद मौर्य।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, ललितपुर में आज मैं उपस्थित रहूंगा-सीएम, राष्ट्रवादी,कर्मठ जनता से संवाद मुझे प्रेरणा प्रदान करता है-सीएम।
➡बाराबंकी- सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था परिवार, रामसनेही घाट कोतवाली के नारायणपुर गांव का मामला।
➡झांसी- समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों का झांसी दौरा, नरेश उत्तमस पटेल, स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे जनसभा, पूर्व सांसद राजाराम पाल भी रहेंगे मौजूद, 12 बजे बसरुअसगर में करेंगे जनसभा, 1 बजे झांसी के प्रीति गार्डन में करेंगे जनसभा।
➡उन्नाव- दलित युवती हत्याकांड का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत, रिपोर्ट में गले में मिले चोट के निशान, सिर के पीछे वाले हिस्से में लगी चोट, हाथ और पैर में मिले चोट के निशान, दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिला अंतर।
➡बिजनौर- चलती कार में आग लगने से अफरा तफऱी, कार सवार 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान, नगीना थाने के रायपुर रोड का मामला।
➡उन्नाव- दलित युवती के हत्याकांड का मामला, स्पेशल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग, परिजनों ने मेडिकल बोर्ड गठित करने की मांग की।
➡लखीमपुर- सपा नेता जूही सिंह का लखीमपुर दौरा, पलिया में जनसभा को संबोधित करेंगी, सुंदरवल में जनसभा को संबोधित करेंगी।
➡बदायूं- सिपाही श्रीराम यादव की हार्ट अटैक से मौत, PWD में गार्द में तैनात था सिपाही श्रीराम यादव, इटावा के भरतना निवासी था मृतक सिपाही, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
➡कानपुर- पूर्व विधायक अजय कपूर के समर्थक हुए बेलगाम, रैली निकालने के दौरान व्यापारी को जमकर पीटा, गोविंद नगर के चरण सिंह कॉलोनी का मामला।
➡जम्मू कश्मीर – जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, सुबह 5:43 बजे जम्मू कश्मीर में आया भूकंप, भूकंप की तिव्रता रियक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई।
➡दिल्ली- पीएम मोदी का पंजाब और यूपी दौरा आज, दोपहर 12 बजे पंजाब के पठानकोट में जनसभा, 3.50 बजे यूपी के सीतापुर में जनसभा करेंगे, दिल्ली के गुरु रविदास मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम।
➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 30,615 नए मामले, 24 घंटे में कोरोना से 514 मरीजों की मौत, कोरोना से अबतक कुल 5,09,872 मौत हुई।
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी, रविदास जयंती पर राष्ट्रपति ने बधाई दी।
Discover more from Jan Bharat TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.